ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य संजय राउत की किताब ”नरकातला स्वर्ग” का 17 मई को होगा विमोचन 5th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई शिवसेना (UBT) राज्यसभा सांसद और ‘सामना” के कार्यकारी संपादक संजय राउत जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित संस्मरणात्मक किताब ”नरकातला स्वर्ग” का विमोचन करने जा रहे है। संजय राउत की किताब का विमोचन 17 मई 2025 को प्रभादेवी स्थित रवींद्र नाट्य मंदिर में शाम 6 बजे किया जाएगा। इस किताब में संजय राउत के वो अनुभव शामिल है, जो उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई गिरफ्तारी में और लगभग 100 दिनों के आर्थर रोड जेल में बिताए थे। कहा जा रहा है कि इस पुस्तक में संजय राउत के व्यक्तिगत अनुभव, राजनीतिक दबाव, जांच एजेंसियों के सामने खड़ी चुनौतियां, लोकतंत्र के सामने आ रही चुनौतियों का संग्रह शामिल है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता राउत ने दावा किया है कि इस किताब में किसी भी प्रकार का झूठ नहीं है, बल्कि उनके जीवन के अनुभवों का वर्णन है। संजय राउत की पुस्तक विमोचन के समारोह में प्रमुख रूप से शरद पवार, उद्धव ठाकरे, गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर शामिल होंगे। इनके हाथों पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। यह पुस्तक मराठी, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में प्रकाशित की जाएगी। हिंदी और अंग्रेजी भाषा संस्करणों का विमोचन दिल्ली में होगा, ताकि सभी पाठकों तक इसे पहुंचाया जा सकें। संजय राउत को फिर जेल भेजना चाहिए: संजय शिरसाट संजय राउत ने शरद पवार के मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की और अपनी किताब भेंट करते हुए उन्हें विमोचन कार्यक्रम में आमंत्रित किया। शिंदे की शिवसेना ने इस पर तंज कसते हुए कई सवाल उठाए हैं। किताब में संजय राउत ने पात्रा चॉल के मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद बिताए गए 3 महीनों का संस्मरण लिखा है। संजय राउत और शरद पवार की मुलाकात पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने ताना मारा है। शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि इस मुलाकात के दो अर्थ हो सकते हैं। पहला, वह पवार साहब को कह रहे होंगे कि आप जेल जाइए, आपको स्वर्ग देखने को मिलेगा। दूसरा अर्थ यह हो सकता है कि राउत तीन महीने जेल में रहे हैं, उन्होंने स्वर्ग देख लिया है और अब वे बहुत अनुभवी हो गए हैं। शिरसाट ने कहा कि सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए और राउत को एक बार फिर जेल भेजना चाहिए। तब उन्हें एक और किताब लिखने का मौका मिलेगा। Post Views: 14