महाराष्ट्रमुंबई शहर SEBC छात्रों के लिए जाति प्रमाणपत्र आवश्यक नहीं: तावड़े 26th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this विनोद तावड़े मुंबई, महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े ने बुधवार को कहा कि इंजीनियरिंग और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए समाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े समुदाय (एसईबीसी) के लिए जाति प्रमाणपत्र अनिवार्य नहीं होगा। तावड़े ने यह घोषणा विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद की। इस कदम से मराठा समुदाय के छात्रों को लाभ होगा, जिसे सरकार ने समाजिक और आर्थिक पिछड़े समुदाय में शामिल किया है। राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में प्रवेश नियंत्रण अधिकरण की बुधवार सुबह को बैठक हुई और इसमें नवगठित एसईबीसी के लिए जाति वैधता प्रमाणपत्र के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि अकादमिक वर्ष 2019-20 के लिए इंजीनियरिंग और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एसईबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए जाति वैधता प्रमाणपत्र पर अगले आदेशों तक जोर नहीं दिया जायेगा। Post Views: 187