शिरडी के साईं बाबा मंदिर को पाइप बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस…
नेटवर्क महानगर / मुंबई
शिरडी के श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को धमकी भरा ई-मेल आया है, जिसमें साई मंदिर को पाइप बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के जरिए धमकी दी है। मंदिर को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल शुक्रवार सुबह आया था। मेल में क्या लिखा था? इस पर साईबाबा संस्थान और शिरडी पुलिस ने जानकारी देने से इनकार किया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश में तनावपूर्ण माहौल है। ऐसे में साई संस्थान को दोबारा धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। यह किसी की शरारत है या इसके पीछे कुछ और है? फिलहाल, इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है। साईंबाबा संस्थान और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इससे पहले भी साईंबाबा संस्थान को धमकी भरे मेल और पत्र मिल चुके हैं। हालांकि, पहले की घटनाओं में ई-मेल और पत्र फर्जी पाए गए थे।