ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Thane: मोबाइल छीनकर भागने वाले को पुलिस ने धरदबोचा!

नेटवर्क महानगर / ठाणे
ठाणे के डोंबिवली स्थित मिलाप नगर में 24 मार्च को ओमकार जगन्नाथ पवार अपने किसी दोस्त से मोबाइल पर बातचीत करते हुए जा रहे थे, जब वह पोटोबा होटल के पास पहुंचे तो पीछे से एक स्कूटी सवार ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। जिसकी शिकायत उन्होंने मानपाड़ा पुलिस में दर्ज कराई थी।
पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि उक्त घटना को कल्याण गोविंदवाड़ी परिसर के रहने वाले आरोपी ने अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने कल्याण गोविंदवाड़ी, रेतीबंदर परिसर में जाल बिछाया और मोटरसाइकिल पर आए व्यक्ति जिसकी पुलिस को निशानदेही मिली थी उसे रोककर जब उससे पूंछताछ की तो उसने अपना नाम हंजला लियाकत खान बताया और मोबाइल छीनने की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर चोरी के चार मामले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में पहले से दर्ज है। मानपाड़ा पुलिस ने आरोपी हंजला खान के पास से दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल समेत कुल 96 हजार रुपए का माल जब्त किया है।