उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: गल्ला व्यापारी से 12.5 लाख रुपये की लूट, तीन घंटे में पुलिस ने किया बरामद, एक गिरफ्तार

भिंड/लखनऊः सुरपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 12 लाख की लूट का सिर्फ 3 घंटे में ही खुलासा कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार और लूट की रकम भी बरामद कर ली है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के सरसों व्यापारी मोहम्मद मुनाजिर ने मंगलवार रात सुरपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि चिलोंगा गांव से सुरेश का काल आया था, उसने सरसों बेचने की पेशकश की थी, जिस पर वह 12 लाख 78 हजार रुपये लेकर निजी वाहन से अपने साथी के साथ चिलोंगा सरसों खरीदने पहुचां तो गांव के बाहर ही तीन लोग मिले, जैसे ही उसने सरसों खरीदने की बात की तो आरोपियों ने बंदूक तान दी और कैश लेकर फरार हो गए.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लुटेरों ने किसी को नहीं बताने की हिदायत दी थी और कहा था कि अगर बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा, पुलिस लूट और डकैती की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, मुखबिर तंत्र के साथ ही साइबर पुलिस को एक्टिव किया गया, जिन्होंने मोबाइल सीडीआर और लोकेशन ट्रेस कर सती माता मंदिर के पास घेराबंदी की और एक आरोपी को दबोच लिया.

तीन घंटे में सफल कार्रवाई को दिया अंजाम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी का नाम रोहित तोमर है, जो चिलोंगा गांव का ही निवासी है, तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 9 लाख 75 हजार रुपये नकद, 12 बोर की दो नाली बंदूक, एक कट्टा और 25 जिंदा राउंड बरामद किया गया है, जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को महज 3 घंटे में पूरा किया है.