ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रराजनीतिशहर और राज्य

गोवा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक व पूर्व सीएम रवि नाइक ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

गोवा: गोवा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका देते हुए पार्टी विधायक एवं पूर्व सीएम रवि नाइक ने मंगलवार को राज्य विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया। इस पहले‚ गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइज़िन्हो फलेरियो ने सितम्बर में कांग्रेस विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया था और बाद में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
नाइक के इस्तीफे के साथ‚ ४० सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस का संख्याबल घटकर तीन हो गया है। नाइक के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोड़ांकर ने कहा‚ पार्टी ने बहुत पहले ही उनसे नाता तोड़़ लिया था और आगामी राज्य चुनाव के लिए उन्हें पार्टी का प्रत्याशी बनाने पर विचार भी नहीं किया गया था। गोवा में पोंड़ा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले नाइक ने विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर को अपना इस्तीफा सौंपा। उनके साथ उनके दो बेटे भी थे‚ जो पिछले साल सत्तारूढ भाजपा में शामिल हुए थे। नाइक ने अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा‚ मैंने इस्तीफा दे दिया। मैं आपको बता दूंगा कि आगे की क्या योजना है। सूत्रों के मुताबिक‚ भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस की मौजूदगी में दिन में नाइक के भाजपा में शामिल होने की उम्मीद है।