उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

75 लाख की स्मैक के साथ STF ने तस्कर को किया गिरफ्तार

लखनऊ: योगी सरकार में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही यूपी एसटीएफ की टीम ने बुधवार को लखनऊ के मुंशी पुलिया के पास से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। एसटीएफ के हत्थे चढ़े तस्कर पास से करीब 75 लाख रुपये की कीमत का एक किलो से अधिक स्मैक बरामद किया गया है। वहीं, गिरफ्तारी के दौरान तस्कर के पास से नेपाली मुद्रा, एटीएम कार्ड, बाइक व नकदी भी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से यूपी एसटीएफ की टीम को सूचना मिल रही थी कि नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लाकर लखनऊ में बेचा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर उनकी टीम कई दिनों से काम कर रही थी। सर्विलांस और मुखबिर की मदद से बुधवार को एसटीएफ की टीम ने मुंशी पुलिया के पास से पल्सर सवार गुलाम अली को पकड़ा गया। उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से एक किलो से अधिक की स्मैक मिली। बरामद की गई स्मैक की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 75 लाख रुपये बताई गई है। पकड़ा गया आरोपी बहराइच रुपईडीहा निवासी गुलाम अली खान है। आरोपी ने कुबूल किया कि वह इस कारोबार में पिछले चार से जुड़ा है। आरोपी गुलाम की शादी नेपालगंज में हुई है। वहीं से स्मैक मुश्ताक व अन्य तस्करों से सस्ते दाम पर खरीदकर ऊंचे दाम में लखनऊ में बेचता है। आरोपी पहले भी तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। एसटीएफ की टीम ने आरोपित को गाजीपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं एसटीएफ टीम लखनऊ में उसके नेटवर्क की डिटेल्स खंगाल रही है।