दिल्लीशहर और राज्य Twitter ने लॉन्च किया खास फीचर, अब यूजर अपनी आवाज रिकॉर्ड करके कर सकेंगे ट्वीट 19th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने यूजर्स की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए नए वॉयस फीचर को iOS प्लैटफोर्म के लिए लॉन्च कर दिया है। यूजर्स इस फीचर के जरिए अपनी आवाज रिकॉर्ड करके ट्वीट कर सकेंगे। माना जा रहा है कि इससे यूजर्स का काफी समय भी बचेगा। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी इस वॉयस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब से रोलआउट करेगी।ट्विटर का कहना है कि हमने वॉयस फीचर को फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए ही जारी किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स 140 सेकेंड तक की वॉयस रिकॉर्ड करके ट्वीट कर सकेंगे। अगर आप अपनी आवाज में ट्वीट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले न्यू पोस्ट पर टैप करें। यहां आपको ऑडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कर आप अपनी आवाज ट्वीट के लिए रिकार्ड कर सकते हैं। You can Tweet a Tweet. But now you can Tweet your voice!Rolling out today on iOS, you can now record and Tweet with audio. pic.twitter.com/jezRmh1dkD— Twitter (@Twitter) June 17, 2020 Post Views: 271