ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Uddhav Thackeray ने सीएम शिंदे को बताया ‘नालायक’, पीएम मोदी पर भी बोला जोरदार हमला! 28th November 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: शिवसेना (UBT) पक्ष प्रमुख व पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को ‘नालायक’ कह दिया। उद्धव ठाकरे ने बारिश से हुए नुकसान को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात की वजह से फसलें बर्बाद हो गई हैं और सीएम घूम रहे हैं। पूर्व सीएम उद्धव ने अपने आवास मातोश्री पर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जमकर बरसे। यहां तक की उद्धव ठाकरे ने सीएम शिंदे को ‘नालायक’ तक कह दिया। ठाकरे ने कहा कि जो नेता अपना राज्य छोड़कर दूसरे राज्य में जाता है वो ‘नालायक’ है। ठाकरे ने आगे कहा महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात की वजह से फसलें बर्बाद हो गई हैं, करीब 100 मवेशियों की मौत हो गई है, लेकिन किसानों को मदद पहुंचाने के बजाय मुख्यमंत्री दूसरे राज्य में घूम रहे हैं। सीएम खुद का घर छोड़कर अन्य राज्यों में घूम रहे हैं। आज सीएम तेलंगाना में है..क्या जाकर कहेंगे वहां..की कैसे गुवाहाटी, सूरत में गए थे? सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के एक फुल, दो हाफ कहां है? जिनको डेंगू हुआ था वो कहां हैं? दूसरे उपमुख्यमंत्री पता नहीं किस राज्य में है? किसानों को फसल बीमा मिल नहीं रहा है। कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली वाले कोशिश कर रहे हैं। खुद को किसान का बेटा कहने वाले सीएम कहां है? बीजेपी वाले चुनाव वाले राज्य में रेवडियां बांट रही हैं। वहां 450 रुपए में सिलेंडर देने की बात कर रहें है। महाराष्ट्र में बीजेपी वाले क्यों दिखाई नहीं दे रहे हैं? पीएम मोदी पर भी साधा निशाना! उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के पास फाइनल मैच देखने का वक्त है, पर मणिपुर में जाने का समय नहीं है। खुद विश्वगुरु तेलंगाना गए हैं तो हमारे सीएम वहां क्या कर रहे हैं? आज तत्काल कैबिनेट की बैठक लो और मदद का ऐलान करो। अबतक जो जानकारी सामने आ रही है कि बेमौसम बरसात की वजह से 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 जानवर मर चुके हैं। ऐसा आदमी राज्य चलाने योग्य नहीं ठाकरे ने आगे कहा, जब महाराष्ट्र का किसान संकट में है ऐसे में जो आदमी अपने राज्य की चिंता ना करें और लापरवाही से दूसरे पार्टी के प्रचार के लिए दूसरे राज्य में जाता है। ऐसा आदमी राज्य चलाने योग्य नहीं है, ‘नालायक’ है। ऐसे आदमी को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। Post Views: 255