उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र UP: अखिलेश यादव का जुबानी हमला- ट्रेन से लाए गए श्रमिकों से पैसा लेना बेहद शर्मनाक 3rd May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जुबानी हमला किया है। अखिलेश ने कहा कि ट्रेन से वापस घर लाए जा रहे मजदूरों से पैसे लिए जाने की खबर बेहद शर्मनाक है। उन्होंने ट्वीट कर कोविड केयर फंड पर भी सवाल उठाया और कहा कि अगर गरीबों से ही पैसे लेने थे तो फंड में जो खरबों रुपया डलवाया गया है उसका क्या होगा? इस बारे में अखिलेश ने कुल दो ट्वीट किए हैं।अखिलेश ने पहले ट्वीट में लिखा- ट्रेन से वापस घर लाए जा रहे गरीब, बेबस मज़दूरों से भाजपा सरकार द्वारा पैसे लिए जाने की ख़बर बेहद शर्मनाक है। आज साफ़ हो गया है कि पूंजीपतियों का अरबों माफ़ करनेवाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के ख़िलाफ़ विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं।दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी यह सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे ग़रीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे, तो तरह-तरह के फंड में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है, उसका क्या होगा? अब तो यूपी में आरोग्य सेतु एप से भी 100 रु वसूलने की ख़बर है। ट्रेन से वापस घर ले जाए जा रहे गरीब, बेबस मज़दूरों से भाजपा सरकार द्वारा पैसे लिए जाने की ख़बर बेहद शर्मनाक है. आज साफ़ हो गया है कि पूँजीपतियों का अरबों माफ़ करनेवाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के ख़िलाफ़. विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं.— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 3, 2020 अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी ये सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे ग़रीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे तो PM Cares Fund में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है उसका क्या होगा? अब तो आरोग्य सेतु एप से भी इस फंड में 100 रु वसूलने की ख़बर है— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 3, 2020 मजदूरों को निशुल्क घर वापस लाने का भाजपा ने तोड़ा भरोसावहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार पर मजदूरों को छलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि निशुल्क घर वापसी के केन्द्र सरकार के भरोसे के विपरीत बेहाल श्रमिकों से टिकट का पैसा लिया जा रहा है।लल्लू ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के साथ भरोसा दिया था कि मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निशुल्क घर वापस पहुचायेगी। टिकट का पैसा राज्य सरकार अदा करेंगी लेकिन अब मजदूरों से पूरा पैसा वसूला जा रहा है यही नहीं टिकट से भी ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं। मजदूर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। Post Views: 218