उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

UP: अखिलेश यादव का जुबानी हमला- ट्रेन से लाए गए श्रमिकों से पैसा लेना बेहद शर्मनाक

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जुबानी हमला किया है। अखिलेश ने कहा कि ट्रेन से वापस घर लाए जा रहे मजदूरों से पैसे लिए जाने की खबर बेहद शर्मनाक है। उन्होंने ट्वीट कर कोविड केयर फंड पर भी सवाल उठाया और कहा कि अगर गरीबों से ही पैसे लेने थे तो फंड में जो खरबों रुपया डलवाया गया है उसका क्या होगा? इस बारे में अखिलेश ने कुल दो ट्वीट किए हैं।
अखिलेश ने पहले ट्वीट में लिखा- ट्रेन से वापस घर लाए जा रहे गरीब, बेबस मज़दूरों से भाजपा सरकार द्वारा पैसे लिए जाने की ख़बर बेहद शर्मनाक है। आज साफ़ हो गया है कि पूंजीपतियों का अरबों माफ़ करनेवाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के ख़िलाफ़ विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं।
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी यह सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे ग़रीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे, तो तरह-तरह के फंड में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है, उसका क्या होगा? अब तो यूपी में आरोग्य सेतु एप से भी 100 रु वसूलने की ख़बर है।

मजदूरों को निशुल्क घर वापस लाने का भाजपा ने तोड़ा भरोसा
वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार पर मजदूरों को छलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि निशुल्क घर वापसी के केन्द्र सरकार के भरोसे के विपरीत बेहाल श्रमिकों से टिकट का पैसा लिया जा रहा है।
लल्लू ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के साथ भरोसा दिया था कि मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निशुल्क घर वापस पहुचायेगी। टिकट का पैसा राज्य सरकार अदा करेंगी लेकिन अब मजदूरों से पूरा पैसा वसूला जा रहा है यही नहीं टिकट से भी ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं। मजदूर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।