Uncategorisedउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़व्यवसायशहर और राज्य UP: आगरा में बड़ा हादसा, पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट, तीन की मौत, कई घायल 18th October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this आगरा: आगरा में पटाखों के भंडार से भरे एक गोदाम में विस्फोट हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। मरने वाले तीन घायलों को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई।पुलिस के अनुसार, मलबा साफ होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। विस्फोट के बाद शाहगंज का पूरा इलाका धुएं और बदबू के बादल से ढक गया। विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।शाहगंज पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सनफ्लावर स्कूल के पास न्यू आजम पाडा गोदाम में हुआ।स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गोदाम में पटाखों का अवैध स्टॉक हो रहा था। दीवाली को देखते हुए शहर के कई गोदामों में अवैध रूप से पटाखों का कारोबार शुरू हो गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि गोदाम कथित तौर पर एक स्थानीय व्यापारी चमन मंसूरी का है। खबर लिखे जाने तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों के साथ विस्फोट स्थल पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि मकान की पहली मंजिल पर गोदाम बनाकर पटाखे का अवैध स्टॉक रखा गया था। धमाका रविवार दोपहर 12:40 बजे हुआ। एलपीजी सिलिंडर में लीकेज से आग लगी और आग पटाखों तक पहुंच गई। जिस घर में धमाका हुआ उनका मुगल फायरवर्क्स के नाम से आतिशबाजी का ब्रांड है। इसका लाइसेंस गांव मिढ़ाकुर का है। फैक्टरी शाहगंज क्षेत्र में चल रही थी। धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकानों में दरार आ गई।शाहगंज के आजमपाड़ा में धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई। घरों के दरवाजे और खिड़कियां भी हिल गए।एसपी सिटी बोत्रे प्रमोद रोहन ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि घर में रहने वालों के अंगों के चिथड़े उड़ गए। आसपास के घरों की छतों पर अंग बिखरे पड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सिलिंडर में विस्फोट के बाद घर में रखी आतिशबाजी में धमाका हुआ। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। Post Views: 207