उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: गाजीपुर में हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को मारी गोली 11th October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this गाजीपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के ददरीघाट हनुमान मंदिर निवासी हिस्ट्रीशीटर बहादुर चौधरी की पत्नी रितिका देवी (25) को शनिवार की रात घर के अंदर घुसकर बदमाशों ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। रितिका के जेठ को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।हिस्ट्रीशीटर बहादुर चौधरी का घर ददरीघाट स्थित हनुमान मंदिर के पास मल्लाह बस्ती में है। शनिवार की देर रात अचानक उसके घर से चीख-पुकार की आवाज आने लगी। मौके पर जब पड़ोसी पहुंचे तो पता चला कि रितिका को गोली लगी है। पड़ोसी के अनुसार रितिका को गोली पसली में लगी है। बदमाशों ने बारीकी से घटना को अंजाम दिया। गोली चलने की आवाज पड़ोसियों को भी नहीं सुनाई दी। वहीं जब गोली चली उस वक्त बहादुर चौधरी भी घर पर नहीं था। मोहल्लेवासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले बहादुर चौधरी और उसके बड़े भाई संतोष चौधरी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बताया कि गोली चलने की आवाज किसी को नहीं सुनाई दी। हम लोग रितिका के चीख-पुकार सुनकर अंदर पहुंचे तो देखा कि उसे गोली लगी हुई है। इसके बाद आनन-फानन उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। बहादुर चौधरी के भी घर पर नहीं होने के कारण पुलिस को कई आशंकाएं हो रही हैं। फिलहाल उसके बड़े भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहादुर चौधरी के खिलाफ गाजीपुर सहित बलिया जनपद में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गोली से घायल महिला का बयान दर्ज करने के लिए कोतवाली के एक दारोगा को वाराणसी भेजा गया है। वहीं घायल महिला के जेठ पर इसका आरोप लगा है, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की अभी जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है। विमल कुमार मिश्र, कोतवाल Post Views: 197