उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: गोपीगंज थाना क्षेत्र में मिले दो बम, नक्सलियों ने लोगों से मांगे 17 लाख रुपये! 11th October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this भदोही: गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कायस्थान गांव में रविवार की सुबह एक जगह पर बम होने की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। गांव में एक जगह पर बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी तो गोपीगंज कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ संग जांच में जुट गई। सुबह पुलिस को प्रधान से गांव में बम होने की सूचना मिली तो टीम आननफानन जांच में जुट गई।सुबह संदिग्ध बम और पत्र मिलने के बाद गांव के लोगों में भी किसी अनहोनी की आशंका होने लगी। रविवार दोपहर तक पुलिस इस बारे में कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं बता सकी। हालांकि, मौके से एक पत्र मिलने के बाद सनसनी फैल गई। दरअसल पत्र में नक्सलियों की ओर से मांगी गई रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मीरजापुर मंडल में पूर्व में नक्सलियों की सक्रियता रही है, ऐसे में जिला पुलिस प्रशासन भी जांच में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। नक्सलियों ने मांगे 17 लाख रुपयेगोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में दो देशी बम और धमकी भरा नक्सलियों का पत्र मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंच गए। जिंदा बम को निष्प्रभावी करने के लिए रामनगर वाराणसी से बम डिस्पोजल दस्ता बुलाया गया है। पत्र के अनुसार स्थानीय केमिकल व्यवसायी सहित चार प्रधानों से 17 लाख रुपये की मांग की गई है। इसमें अकेले केमिकल व्यवसायी जमालुद्दीन से 10 लाख रुपये मांगा गया है। धमकी दी गई है कि रकम नहीं मिला तो जान से खत्म कर दिया जाएगा। वहीं पत्र मिलने के बाद प्रधानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया गया है। साथ ही पत्र की सत्यता के संबंध में भी पुलिस अब जानकारी जुटा रही है।वहीं दोपहर बाद गोपीगंज के रामपुर कायस्थान गांव में सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पत्र को देखने पहुंचे। सूचना के बाद में करीब तीन बजे बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर बम को निस्तारित कर दिया है। Post Views: 207