उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UP: जौनपुर में दिनदहाड़े पत्रकार को गोली मारी, BJP जिलाध्यक्ष के भाई प 1st March 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में बीते रविवार (26 फरवरी) की शाम को अज्ञात लोगों ने एक पत्रकार पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. हमले में उन्हें दो गोलियां लगी हैं. अधिकारियों ने कहा कि पत्रकार देवेंद्र खरे की शिकायत पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के भाई और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फिलहाल पत्रकार खरे की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने शक जताया है कि उन पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के भाई ऋतुराज सिंह ने हमला कराया है. अपनी शिकायत में देवेंद्र खरे एक टेलीविजन चैनल ‘न्यूज़ वन इंडिया’ के जिला संवाददाता होना बताया है, उन्होंने कहा है कि ऋतुराज सिंह उन पर हाल ही में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए हमले की रिपोर्ट नहीं करने का दबाव बना रहे थे. ऋतुराज और अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर के लाइन बाजार थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 506 (आपराधिक धमकी) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जौनपुर निवासी खरे ने अपनी शिकायत में कहा कि वह रविवार शाम 7:30 बजे कुछ साथी पत्रकारों के साथ चांदपुर बालू मंडी स्थित अपने कार्यालय के बाहर बैठे थे, जब दो अज्ञात व्यक्ति अपने चेहरे को ढंके हुए एक काली मोटरसाइकिल पर आए और उन पर फायरिंग कर भाग निकले. गोली चलते ही चारों तरफ भगदड़ मच गई. उन्होंने कहा कि मेरे पेट और दाहिने हाथ में गोली लगी है. मैं अपनी जान बचाने के लिए भागा. मेरे द्वारा अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमले को लेकर की गई एक खबर को लेकर ऋतुराज सिंह ने मुझ पर दबाव डाला था, लेकिन मैं नहीं माना. इस पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गई. मुझे संदेह है कि इन लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की थी. जौनपुर सर्कल अधिकारी (नगर) कुलदीप कुमार गुप्ता ने कहा, हम सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रहे हैं. पत्रकार ने ऋतुराज सिंह पर शक जताया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. हम जल्द ही गिरफ्तारी करेंगे और मामले को सुलझाएंगे. Post Views: 259