उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य UP: ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा गिरफ्तार 14th August 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मकान कब्जा करने और रिश्तेदार की संपत्ति अपने बेटे के नाम वसीयत कराने का प्रयास के आरोप भदोही: यूपी के भदोही जिले में ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र को शुक्रवार को मध्य प्रदेश के आगर जिले की पुलिस ने हिरासत में लिया। विधायक पर रिश्तेदार का मकान कब्जा करने और उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम वसीयत कराने का प्रयास के आरोप है और इस संबंध में स्थानीय पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई है। मध्य प्रदेश के आगर जिले के एसपी ने पुलिस अधीक्षक भदोही के अनुरोध पर कार्रवाई की।इसके पहले गुरुवार को विधायक ने एक वीडियो में अपनी जान का खतरा बताया था। वीडियो में विजय मिश्र ने कहा है कि पूर्वांचल के कई माफिया और सियासी धुर-विरोधी साजिश रच रहे हैं। पंचायती चुनाव में कब्जा करने के लिए भदोही पर सबकी निगाह है।उन्होंने आरोप लगाया कि पहले एक कथित ऑडियो को आधार बनाकर उन पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। इसके बाद पुलिस ने अब सिविल के मामले में संगीन धारा में मुकदमा दर्ज किया है। उनका आरोप है कि ब्राह्मण होने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विधायक विजय मिश्र पर उनके रिश्तेदार धनापुर गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने जबरन घर में रहने और वसीयत बनाकर उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम कराने के लिए दबाव बनाने के आरोप में विधायक, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्र पर गोपीगंज थाने में 7 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के मुताबिक, कृष्णमोहन तिवारी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि विधायक उन्हें डरा-धमकाकर और बंधक बनाकर उनके धनापुर स्थित मकान में जबरन रहते हैं और वसीयतनामा बनवाकर उनकी सारी संपत्ति अपने पुत्र विष्णु मिश्रा के नाम करने के लिए दबाव बना रहे हैं। इसके अलावा उनकी फर्म का संचालन विधायक ने अपने हाथ में ले लिया और सारा लेन-देन अपनी पत्नी और पुत्र के खाते में कराने लगे।हमारे ठेकों के आय-व्यय की जानकारी भी नहीं देते थे। इस पर पुलिस ने विधायक, उनकी एमएलसी पत्नी और पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता की सुरक्षा के लिए उन्हें एक गनर मुहैया कराने के साथ ही उनके आवास पर चार पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। Post Views: 226