उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: डिप्टी CM का बड़ा फैसला- 15 अप्रैल से शुरू होगा कंस्ट्रक्शन का काम 13th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: कोरोना महामारी से निपटने के लिए 24 मार्च को पीएम मोदी ने देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी। जो कि 14 को अप्रैल को समाप्त हो रहा है। जिससें सभी कामों पर इसका प्रभाव पड़ा है। विकास के सभी काम बंद हो गए हैं।आज लखनऊ के विश्वेश्वरैया हाल में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया जाय। उन्होंने कहा कि लंबे समय से रुके निर्माण कार्यों एक्सप्रेस वे हाईवे ओवर ब्रिज समेत विभिन्न निर्माण कार्यों को प्रारम्भ किया जाया। उन्होंने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन के सभी नियमों को ध्यान में रख कर काम प्रारम्भ किया जाय। उन्होंने कहा कि इन साइट पर 40 फीसदी मजदूर मौजूद ही काम करेंगे।बता दें कि उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होगा। इस दौरान लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला केंद्र सरकार पर छोड़ दिया है।उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू होगी निर्माण, शिक्षा, कृषि संबंधित कामकाज पर फैसले के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया। लॉकडाउन बढ़ाने पर केंद्र सरकार के आदेश के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। यूपी के सामने भी कोरोना संक्रमण को रोकने के साथ-साथ ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से रफ्तार देने की दोहरी चुनौती है। Post Views: 247