उत्तर प्रदेशव्यवसायशहर और राज्य UP: नर्सिंग होम से 80 हजार रुपये में बेचा गया नवजात, खरीदने वाली महिला गिरफ्तार! 4th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this बलिया: यूपी के बलिया जिले में नर्सिंग होम से रुपयों के लालच में एक नवजात को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मासूम को खरीदने वाली महिला को पकड़ने के साथ नवजात को बरामद कर लिया है। जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव से इस नवजात के साथ इसको पाल रही औरत को गिरफ्तार किया है।बलिया जिले के दुबहड़ निवासी एक शख्स ने पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनकी सास और साली ने दो दिन के नवजात शिशु को शंकरपुर निवासी हमीदा खातून को 80 हजार रूपये में बेच दिया। शिकायत मिलने के बाद एसपी ने जांच के आदेश देते हुए सीओ सदर, एसएचओ कोतवाली, एसओ महिला थाना को फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को हमीदा खातून के पास से बरामद कर लिया। महिला से की जा रही है पूछताछसदर कोतवाल विपिन सिंह का कहना है कि लड़की अविवाहित है और उसने लोकलाज के डर और आर्थिक तंगी के कारण बच्चे को बेचा था। नवजात बच्चे के बेचने के मामले में पकड़ी गई महिला ने बताया कि उसने बच्चा ना होने के कारण इस नवजात को 80 हजार रुपये में खरीदा था। पुलिस का कहना है कि महिला से पूछताछ की जा रही है और बच्चे की देखभाल कराई जा रही है। Post Views: 167