उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: प्रयागराज के फूलपुर इफको प्लांट में फटा बॉयलर, 2 मजदूरों की मौत, कई घायल 23rd March 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this प्रयागराज: उत्तर प्रदेश प्रयागराज के फूलपुर इफ्को प्लांट में एक बार फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बॉयलर का सेफ्टी वाल फट गया है। जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 14 लोगों गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद लोगों का इफको गेट पर भीड़ लग गई। काम करने वाले मजदूरों के परिजन रोते बिलखते इसको गेट के सामने हंगामा कर फैक्ट्री प्रशासन पर कई आरोप लगाए। बता दें इससे पहले कई हादसे हो चुके हैं इस हादसे में कई लोगों की जान जा चुकी है। हंगामा बढ़ता देख मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई है और घटना के जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के फूलपुर इफको में हर दिन की तरह काम चल रहा था। तकरीबन 2:00 बजे के करीब इफको प्लांट की में बॉयलर का सेफ्टी वाल फटने से हड़कंप मच गया। ऐसा बताया जा रहा है फटने के बाद कुछ आग सी लग गई। जिसमें झुलस कर दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 14 लोग घायल हो गए। इसके बाद पूरे प्लांट में हड़कंप सा मच गए चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। जहां हादसा हुआ वहां पर अफरातफरी का माहौल रहा वही हादसे की खबर सुन मृतकों के परिवार और काम करने वाले मजदूरों के जानने वाले गेट पर पहुंच गए और वहां रोना पीटना मच गया।इस दौरान गेट पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई और इसको प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते नजर आए। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस भी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने में जुट गई है। हंगामा बढ़ता देख इफको का गेट बंद कर दिया गया है। वहीं घटना से नाराज लोग इफको फैक्ट्री केेेे खिलाफ नारे लगाते रहे और गुस्साए लोगों ने जौनपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया और आसपास की दुकानों को भी बंद करवा दिया। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं और इस पूरी घटना क्रम की तफ्तीश में जुट गए हैं।बता दें इससेे पहले इफ्को गैस रिसाव के चलते दो अधिकारी की मौत हो चुकी है। आज एक बार फिर सेेे इस घटना पुरानी घटना की याद दिला दी है। Post Views: 186