उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य UP: महिला से यौन शोषण मामले में BJP विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी को क्लीनचिट, भतीजा संदीप गिरफ्तार, बेटे की तलाश 23rd February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही से भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी समेत सात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में विधायक के भतीजे संदीप तिवारी को मुख्य आरोपी मानते हुए पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया और विधायक व उनके दो बेटों को क्लीनचिट दे दी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामबदन सिंह ने पत्रकारों से बताया कि विवेचना के दौरान विधायक की संलिप्तता इस मामले में नहीं पाई गई। संदीप पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हुई है। गौरतलब है कि वाराणसी की रहने वाली 40 साल की एक विधवा ने कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की थी कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे संदीप त्रिपाठी ने उसको मुंबई से भदोही बुलाया था। इसके बाद उसे एक होटल में कई दिनों तक रखा गया। होटल में भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद विधायक के भतीजों और बेटों ने भी अलग-अलग दिनों में रेप किया था।महिला की शिकायत पर भदोही कोतवाली में 376 D,313,504,506 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। भदोही एसपी ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी थी। शुरुआती जांच में भदोही के एक होटल के अभिलेख खंगाले गए थे। महिला थाने की पुलिस ने वाराणसी जाकर पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया था। महिला के साथ कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस ने उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है।बीते सोमवार को भाजपा विधायक त्रिपाठी एवं उनके परिवार वालों पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला का पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने खुद बयान दर्ज किया था। महिला पहले ही कह चुकी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाएगी।भदोही के एसपी ने बताया कि विधायक समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें विधायक के भतीजे संदीप पर लगे आरोप सही पाए गए, लेकिन अन्य 6 लोगों पर लगे आरोप सही नहीं पाए गए। @bhadohipolice दिनांक 22.02.20 को मु0अ0सं0-40/20 धारा 376,504,506 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्तों में विवेचना के दौरान विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी का अभियोग में शामिल होना नहीं पाया गया तथा संदीप तिवारी को उक्त अभियोग में गिरफ्तार किया गया।@uppolice @adgzonevaranasi @digmirzapur pic.twitter.com/CCYu21YhTp— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) February 22, 2020 Post Views: 208