उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: योगी सरकार का ऐलान- कोरोना मरीज को सरकारी अस्पताल में बेड नहीं तो निजी में कराएं इलाज, सरकार उठाएगी गरीबों का पूरा खर्च 25th April 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, कोई भी निजी या सरकारी अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकता।बता दें कि बढ़ते कोरोना मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के अस्पतालों से तमाम तरह की अव्यवस्थाएं सामने आ रही हैं। जहां बाजारों में जरूरी दवाइयों की किल्लत हो गई है, वहीं अस्पतालों में न तो बेड हैं और न ही ऑक्सिजन। ऐसी स्थिति में अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से मना कर दे रहे हैं। समय से इलाज न मिल पाने की वजह से अबतक कई मरीजों की जान जा चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आदेश दिए कि कोई भी अस्पताल मरीज को वापस नहीं लौटाएगा। अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं है तो निजी अस्पताल में मरीज को भेजा जाएगा। किसी भी गरीब आदमी का निजी अस्पताल में उपचार होने पर राज्य सरकार आयुष्मान योजना के तहत इलाज का भुगतान करेगी।यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस समय सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में किसी मरीज की मृत्यु पर अंतिम संस्कार में किसी प्रकार का शुल्क न लिया जाए। सभी का अंतिम संस्कार अपने धार्मिक मान्यताओं और रीति-रिवाजों के तहत किया जाए। DRDO कोविड अस्पताल शीघ्र: सीएम योगी ने जानकार देते हुए कहाकि, डीआरडीओ के सहयोग से लखनऊ और वाराणसी में स्थापित होने वाले सर्वसुविधायुक्त कोविड हॉस्पिटल अति शीघ्र क्रियाशील हो जाएगा। इन अस्पतालों के संचालन से प्रदेश के चिकित्सा संसाधन और सुदृढ़ होंगे। दवाई भी कड़ाई भी के सूत्र रहा सफल: सीएम योगी ने कहाकि, विगत 24 घंटों में प्रदेश में 35,614 नए कोविड संक्रमित केस आए हैं जबकि 25,633 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक 7.77 लाख से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। यह सुखद स्थिति दवाई भी कड़ाई भी के सूत्र को प्रभावी ढंग से अमल में लाने का परिणाम है। रविवार को आए ढाई हजार कम केस: गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में रविवार को शनिवार की तुलना में 2,500 मामले कम आए हैं और टेस्ट की संख्या भी बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 35,614 नए मामले सामने आए हैं। 25,633 लोग डिस्चार्ज हुए। अब तक 97,79,846 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। इनमे से 19,97,363 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है। सरकार का दावा है कि रेमडेसिविर दवा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। दूसरी ओर, अभी भी कई शहरों में जरूरी दवाइयों के लिए लोग एक से दूसरे दुकान पर भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं। Post Views: 228