उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: रोडवेज बस ट्रक से टकराई दो लोगों की मौत, 15 घायल 22nd February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के पवारा क्षेत्र में एक रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए।जोरदार टक्कर से अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे खाई में चली गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े।अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बाद प्रयागराज के सिविल लाइन डिपो की बस लगभग 40 यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान बस पवारा थाना क्षेत्र में उचौरा बाजार के निकट जौनपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई और सड़क के किनारे खड्डे में जा गिरी। उन्होंने बताया कि हादसे में रविकान्त यादव (23) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि सच्चिदानन्द त्रिपाठी (55) की मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचने पर मौत हो गयी।राय ने बताया हादसे में घायल 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसे में यह हुए घायलजौनपुर के नईगंज निवासी गौरव गुप्ता 30, आजमगढ़ के ठेकमा निवासी वीरेंद्र कुमार 55, नौपेड़वा जौनपुर की इसराजी देवी 60, राजकिशोर यादव 30, हनुमानगंज प्रयागराज के राकेश कुमार 35, गोसाईगंज आजमगढ़ की गीता देवी 45, आकांक्षा 19, मुंगराबादहशाहपुर के इटहरा गांव निवासी धर्मेंद्र पटेल 32, अंंबेडकरनगर के श्रीकांत रावत 35, नारायणपुर जौनपुर के संदीप तिवारी 16, आशा तिवारी 40, प्रयागराज की शबाना 40, मुबारकपुर आजमगढ़ के जाहिद 60, प्रयागराज की शिल्पा 22, बस चालक राकेश कुमार 40 को चोट आई। आनन-फानन में सभी को मुंगराबादशाहपुर पीएचसी पहुंचाया गया। इसमें से जाहिद और शिल्पा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। Post Views: 239