उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

UP विधानसभा में पत्रकारों के लिए बना आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘प्रेस रूम’!

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया नवीनीकृत मीडिया कक्ष का उद्घाटन

राजेश जायसवाल/लखनऊ
मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्थित नव सुसज्जित ‘प्रेस रूम’ का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। यूपी विधानसभा में प्रेस रूम के शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे। इस मौके पर पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और आभार व्यक्त किया।

‘प्रेस रूम’ से महाना बोले- लोगों को विधायिका की कार्यप्रणाली से अवगत कराएं
पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष महाना ने कहा कि विधानसभा को सुंदर और आधुनिक स्वरूप देने के बाद अब लोग विधायिका में रुचि लेकर यहां आने लगे हैं। हालांकि अभी भी बहुत से लोग विधायिका के महत्व को पूरी तरह नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि विधायिका के प्रति वर्षों पुरानी धारणा को बदलने की जरूरत है और यह जिम्मेदारी हम सभी की है कि लोगों को विधायिका की कार्यप्रणाली से अवगत कराएं।
उल्लेखनीय है कि प्रेस रूम को आधुनिक और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। नए प्रेस रूम में इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के लिए बाइट देने की सुविधा के साथ फर्नीचर और तकनीकी सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें फोर शीटर तीन सोफा, 6 सिंगल शीटर सोफा, दो राउंड टेबल, टीवी, अलमारी, लैंप लाइट, तीन कंप्यूटर और तीन रिवॉल्विंग चेयर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सेंट्रलाइज़्ड एयर कंडीशनर और झूमर से भी इसे सुसज्जित किया गया है।

विधानसभा में प्रेस रूम के अंदर अतिरिक्त कक्ष
प्रेस रूम में एक अतिरिक्त कक्ष भी तैयार किया गया है, जिसमें थ्री शीटर एक सोफा, दो सिंगल शीटर सोफा, आधुनिक महिला और पुरुष शौचालय, टीवी और 244 लीटर का डबल डोर रेफ्रिजरेटर शामिल है। इसके अलावा, पत्रकारों की सुविधा के लिए एक पेंट्री एरिया भी बनाया गया है। प्रेस रूम के मीटिंग हॉल को विशेष रूप से बेहतरीन और कार्यशील बनाया गया है। इसमें पत्रकारों के लिए लगभग 40 रिवॉल्विंग चेयर और यू-शेप का एक बड़ा टेबल बनाया गया है, जिसके नीचे प्रत्येक स्थान पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग के लिए बोर्ड लगाए गए हैं। इसके अलावा, फ्री वाई-फाई की सुविधा और मोबाइल चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था की गई है।

मीटिंग हॉल में लगाई गई सीएम योगी की तस्वीर
मीटिंग हॉल में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की बड़ी तस्वीरें लगाई गई हैं, साथ ही प्रेस रूम की दीवारों पर विधानसभा अध्यक्ष की पत्रकारों के साथ बातचीत की कुछ अन्य तस्वीरें भी सजाई गई हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने योगी सरकार और विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों पुराना प्रेस रूम अब पूरी तरह से आधुनिक और सुविधाजनक बन चुका है। इस मौके पर समिति के सचिव भारत सिंह, अध्यक्ष हेमंत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, विजय शंकर पंकज, अजीत खरे समेत कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।