ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Navi Mumbai: दिनदहाड़े बंद घरों में डाका डालने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवी मुंबई: नवी मुंबई जोन-1 के Deputy Commissioner Of Police ने बताया के पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो बंद घरों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस द्वारा की गई जांच में इस मामले के आरोपी पर अनेकों पुलिस स्टेशन में 12 मामले दर्ज है। इसी तरह एक आरोपी पर 14 मामले, वहीं दूसरे आरोपी पर 9, और तीसरे आरोपी पर 7 वहीं चौथे आरोपी पर 1 मामला पहले से दर्ज है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी मुताबिक, सीबीडी पुलिस स्टेशन की हद्द की एक घर में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े घुसकर 8 लाख 32 हजार रुपये का सामान चोरी किये थे। इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर सीबीडी पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उक्त अज्ञात आरोपी की तलाश में दिन-रात अथक मेहनत की और 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच करके आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद इन आरोपियों का नासिक, शिर्डी, सातारा, कोल्हापूर, पुणे व पालघर इलाके में तलाश कर जब ये गुजरात भागने को तैयारी में थे तभी पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर इन्हें महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर पर धर दबोचा। इसके बाद जब इनसे पूछताछ की गई तो इन आरोपियों ने चार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।