उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य UP: 2022 में सपा बनाएगी सरकार, राम-हनुमान नहीं, काम के नाम पर मांगूंगा वोट: अखिलेश 23rd February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भरोसा जताया कि साल 2022 में सपा उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। सपा मुखिया यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में मुझे अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं, मैं काम को पकड़ूंगा।अपने काम पर वोट मांगूंगा। उन्होंने कहा कि दो साल बाद साइकिल को सभी जाति व धर्म के लोग पसंद करेंगे। अखिलेश ने कहा, मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि जिन्होंने काम पर वोट किया, नफरत वाले भाषणों और गोली पर वोट नहीं किया। अब ऐसा ही काम उत्तर प्रदेश की जनता भी करेगी। उन्होंने कहा, काम बोलता है, इसका नजारा 2022 में देखने को मिलेगा। कन्नौज में जयश्री राम का नारा लगने पर नाराजगी जताने के बारे में अखिलेश ने कहा, मैं युवक के जयश्री राम का नारा लगाने पर नाराज नहीं था। वह तो रोजगार मांग रहा था, मैंने उसे पिटने से बचाया। मैंने कहा कि यहां कहां आए हो रोजगार मांगने। प्रदेश सरकार से मांगो। अखिलेश आजमगढ़ में अपनी गुमशुदगी का पोस्टर लगने को लेकर कांग्रेस पर भडक़े। उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाना कांग्रेसियों का पुराना काम है। संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ न जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी वहां लोगों के साथ खड़ी है। Post Views: 204