उत्तर प्रदेशलाइफ स्टाइलशहर और राज्यसामाजिक खबरें UP: CM योगी ने कैबिनेट संग संगम में लगाई डुबकी 30th January 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this प्रयागराज , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार लखनऊ से बाहर कुंभनगरी प्रयागराज में कैबिनेट बैठक की। बैठक के बाद योगी ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में स्नान किया। इस दौरान उनके साथ अखाड़ा के कई साधु-संतों ने डुबकी लगाई। स्नान के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि इसे मैं जीवन का सौभाग्य मानता हूं। आज का दिन प्रयागराज के लिए ऐतिहासिक दिन है। संगम में स्नान से पूर्व योगी पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम किनारे ही स्थित विश्व प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद योगी ने अक्षयवट और सरस्वती कूप के भी दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने दिव्य कुम्भ, भव्य कुंभ सेल्फी प्वाइंट पर अपने मंत्रियों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इससे पहले कुंभ कैबिनेट में योगी सरकार ने कई बड़े फैसले किए। इसमें योगी सरकार ने मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया। ६०० किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। गंगा एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा। इसे तैयार करने में तकरीबन ३६ हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। Post Views: 207