Uncategorised

सीएम योगी ने दर्शन-पूजन कर लिया बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद, महाकुंभ की सफलता का मांगा वरदान

नेटवर्क महानगर/वाराणसी
अपने एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया। उन्होंने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का अभिषेक कर महाकुंभ की सफलता का वरदान मांगा। उनके साथ मंत्री रविंद्र जायसवाल, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह और दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी गंगा द्वार से बाबा के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने श्रद्धा से अपना शीश नवाया। इससे पहले मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर पहुंचे थे। यहां सीएम ने काशी के कोतवाल कालभैरव का दर्शन किया। मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर काशी की भीड़ का भी जायजा लिया और विश्वनाथ धाम में महाकुंभ के दौरान आए हुए श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को भी देखा। उन्होंने अस्सी से नमो घाट तक 84 घाटों पर महाकुंभ की भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखा।
महाकुंभ के कारण वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण सड़कों और गलियों में जाम की स्थिति बनी हुई है। इसी को देखते हुए सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से शहर के प्रमुख क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। शनिवार की दोपहर उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरा। उनके दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। नमो घाट पर आयोजित काशी-तमिल संगमम 3.0 का शुभारंभ भी सीएम योगी ने किया।