उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ वाराणसी में विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुरालवालों पर मामला दर्ज 10th April 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / वाराणसी वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के नुवाव इलाके में एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज और हत्या का आरोप लगाते हुए सास, देवर और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पूजा यादव (28) निवासी ग्राम भोरहा धरना, थाना शिवपुर की शादी चार वर्ष पूर्व अमित यादव पुत्र स्व. लक्ष्मण यादव के साथ हुई थी। शादी में पिता राजनाथ यादव ने अपनी हैसियत के मुताबिक, दान-दहेज भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद पूजा को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पूजा के पति अमित यादव लखनऊ में नौकरी करते हैं, जबकि घर पर सास और देवर ही रहते हैं। सास बीएचयू में कार्यरत हैं। राजनाथ यादव द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के में बताया गया है कि पूजा मानसिक रूप से प्रताड़ना झेलते हुए इतना टूट चुकी थी कि उसने आत्महत्या कर ली। पूजा का एक तीन वर्षीय बेटा भी है। पिता की तहरीर के आधार पर लंका थाना पुलिस ने सास, देवर और पति के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 85/80(2)/115(2) BNSS एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज किया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया गया है और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है। Post Views: 8