उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ वाराणसी में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु सड़क पर उतरे पुलिस आयुक्त 3rd May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this एक दिन में 1500 से अधिक गाड़ियों का चालान, 182 वाहन सीज अंकेश जायसवाल / वाराणसी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत ‘राउंड द क्लॉक’ चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों, नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे दोपहिया वाहनों और तीन सवारी वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने स्वयं इसका निरीक्षण किया। चेकिंग के दौरान काशी जोन में बिना नंबर के 36 वाहन सीज किए गए और तीन सवारियों के चलते 823 वाहनों का चालान हुआ। इसी प्रकार वरुणा जोन में बिना नंबर के 54 वाहन सीज हुए और तीन सवारियों के कारण 534 का चालान किया गया। वहीं, गोमती जोन में बिना नंबर के 82 वाहन सीज किए गए और तीन सवारियों के कारण 306 वाहनों का चालान हुआ। वहीं तीनों जोन में तीन सवारी चलने के कारण 10 वाहनों को सीज कर दिया गया। कुल मिलाकर 182 वाहन सीज किए गए और 1663 वाहनों का चालान किया गया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह अभियान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। Post Views: 23