उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Bhadohi; दर्दनाक घटना: तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूदी महिला

नेटवर्क महानगर / भदोही
भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जद्दोपुर गांव में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां गांव की रहने वाली अन्नू देवी (35) अपने तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूद गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। खबर लिखे जाने तक सिर्फ एक बच्चे का शव पानी में उतराया मिला था। पुलिस और गोताखोरों की टीम जाल लगाकर अन्य शवों की तलाश कर रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण तालाब के पास जमा हो गए।