उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

श्री विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित HDFC बैंक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

अंकेश जायसवाल / वाराणसी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। मंदिर के गर्भगृह में विधि-विधान से मुख्यमंत्री ने बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया और प्रदेश सहित पूरे देश में जीवन मंगल की कामना की। इस दौरान सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को बेहतर एवं समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इसके बाद सीएम अन्नपूर्णा माता मंदिर भी गए। इससे पूर्व सीएम योगी ने बेंगलुरु के रमैया संस की ओर से काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन को दिए गए एंबुलेंस को हस्तगत किया।

दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में एचडीएफसी (HDFC) बैंक वाराणसी जोन की 111वीं शाखा का उद्घाटन किया और नई शाखा की सफलता और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ नेतृत्व की ग्राहक सेवा के प्रति अटूट समर्पण और समाज में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए सराहना की। यूपी बीबीबीएच मुसकान सिंह और आरआरएच अनिल खुगशाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुसकान सिंह ने मुख्यमंत्री को एचडीएफसी बैंक के सीसीआर फंड से हो रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी जानकारी दी। इस दौरान जोन के जोनल हेड मनीष टंडन समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर शहर दक्षिणी के कार्यसम्राट व लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी भी उपस्थित रहे।