उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: अनियंत्रित होकर दिवार को तोड़ते हुए नीम से जा टकराया डंपर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी 26th April 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this अंकेश जायसवाल / वाराणसी आदमपुर थानान्तर्गत शुक्रवार की देर रात राजघाट किला कोहना स्थित पुलिस बूथ के समीप डंपर ट्रक (UP 64 AT 5187) ने अनियंत्रित होकर चारदीवारी को तोड़ते हुए नीम के पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतना जोरदार था पेड़ की डाली टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। प्रत्क्षयदर्शियों के मुताबिक, काशी रेलवे स्टेशन का नव निर्माण कार्य चल रहा था। नए स्टेशन बनाने के कार्य में कई ट्रक और डंपर लगाया गया है। घटना के वक्त पुलिस बूथ के पास कई पुलिसकर्मी मौजूद थे और आंशिक रूप से लगभग सभी पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। संयोग अच्छा था कि सभी पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए। आदमपुर पुलिस ने रेलवे के अधिकारियों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर रेलवे के अधिकारीगण पहुंचे और यातायात सुचारू रूप से चालू कराने के लिए टूटे हुए नीम के डाली को हाईड्रोलिक मशीन से काटकर हटवाया गया उसके बाद बाधित आवागमन पुनः चालू हो पाया। Post Views: 13