उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi Rape Case: युवती से दुष्कर्म के 9 आरोपियों को जेल, अन्य की तलाश जारी 10th April 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / वाराणसी पांडेयपुर के लालपुर थाने अंतर्गत युवती के साथ 23 लोगों के दुष्कर्म मामले में कुल 9 आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बीते मंगलवार पूरी रात बार, स्पा सेंटर, हुक्का बार में छापेमारी की, सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस की छापेमारी से शहर में हड़कंप मचा रहा। बार, स्पा सेंटर में मौजूद युवक-युवतियां भागने लगे। पुलिस ने संचालकों से पूछताछ भी की। इस मामले में तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चेतगंज, सिगरा में संचालित होने वाले बार और स्पा सेंटर पहुंची। संचालकों से बीते 10 दिन का फुटेज मांगा। गहनता से वहां की जांच करने के साथ पूछताछ किया। पुलिस के रडार पर 40 बार व स्पा सेंटर है जहां की जांच की जा रही है। वहीं, पुलिस ने तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके पहले 9 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। दुष्कर्म पीड़िता की मां ने बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में 12 नामजद व 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नामजद राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद, इमरान, जैब, अमन, राज खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस 11 अज्ञात आरोपितों की तलाश कर रही है। सभी आरोपितों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। यहां उनका खून, बाल नाखून आदि का भी सैंपल लिया गया। इस पूरी प्रकिया में रात हो गई। मेडिकल कराने गए आरोपितों पर खुद को भीम आर्मी का कार्यकर्ता बताने वाले युवकों ने हमला कर दिया। इसकी जानकारी होते ही कई थानों की फोर्स अस्पताल पहुंची और हमला करने वाले युवकों को हिरासत में ले लिया। भारी सुरक्षा के बीच आरोपितों को देर शाम सिविल जज (सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक) युगुल शंभूू की अदालत में पेश किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने सभी को जेल भेज दिया। इस दौरान आला अधिकारी पूरे मामले की जानकारी लेते रहे। गिरफ्तार आरोपितों में छात्र से लेकर कारोबारी तक शामिल हैं। सभी हुक्का बार व होटल से जुड़े हैं। पुलिस उन स्थानों की भी जांच कर रही है जहां युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। वहां लगे कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि पांडेयपुर थाना क्षेत्र के लालपुर की 19 वर्षीय युवती बीते 29 मार्च को अपने दोस्त के घर गई थी। वहां से लौटते वक्त रास्ते में आरोपित राज विश्वकर्मा उसे मिला और लंका स्थित अपने कैफे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 23 वहशी दरिंदों ने 7 दिनों में अलग-अलग जगहों पर ले जाकर लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद उसे नशे की हालात मे चौकाघाट के पास छोड़ दिया। वहां, दरिंदों के चंगुल से बचकर 4 अप्रैल को वह किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बिताई। स्वजन लड़की के साथ लालपुर-पांडेयपुर थाना पहुंचकर 12 नामजद व 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। Post Views: 4