उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: आपराधिक घटनाओं में वृद्धि, पुलिस कमिश्नर ने भेलूपुर SO को किया निलंबित

नेटवर्क महानगर
वाराणसी: अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने भेलूपुर एसओ विजय कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विजय नारायण मिश्रा को भेलूपुर का एसओ बनाया गया है। इस कार्रवाई के बाद महकमे में खलबली मच गई है। पुलिस आयुक्त अग्रवाल ने अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक कंट्रोल समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की थी।

वहीं, रविवार तड़के बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी व उसके बेटे को गोली मारकर गहने लूट लिए थे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस एक्टिव हुई और चौराहों पर नाकेबंदी की। हालांकि, बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आए। दोनों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

लूट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, डीसीपी काशी जोन के साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल कारोबारी और उसके बेटे से बातचीत करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जनपद के भेलूपुर थाने के गुरुधाम कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय दीपक सोनी आभूषण का कारोबार करते हैं। दीपक शहर में स्थित एक प्रतिष्ठित आभूषण के शोरूम से जुड़े हुए हैं और वे अक्सर बाहर से गहने लाने और ले जाने का भी काम करते हैं। रविवार को दोनों लोग स्कूटी से तड़के 4 बजे घर लौट रहे थे, तभी कमच्छा के पास कार सवार बदमाशों ने रोक लिया। बेखौफ बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मारकर लूट की घटना को दिया। आपराधिक घटनाओं में नियंत्रण के नाकामी पर भेलूपुर एसओ को निलंबित किया गया।