उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: कैंट जीआरपी के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, अवैध शराब जब्त

नेटवर्क महानगर / वाराणसी
कैंट रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित के पास से कुल 48 पाउच 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 5760 रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनमोल पुत्र स्वर्गीय किशन गोपाल राजगड़िया, निवासी झूमरी तलैया, जिला कोडरमा, झारखंड के रूप में हुई है। उसे प्लेटफॉर्म नंबर 1 के काशी छोर पर एक काले रंग के पिट्ठू बैग के साथ पकड़ा गया, जिसमें अवैध शराब रखी हुई थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा संख्या 119/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जीआरपी टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह, उप निरीक्षक धनंजय मिश्रा, हेड कांस्टेबल दानिश, अश्वनी कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल फूलचंद यादव (सीआईबी लखनऊ पोस्ट वाराणसी), कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव (आरपीएफ पोस्ट वाराणसी) शामिल रहे।