उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: नगर आयुक्त से सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार; दिया ये निर्देश 17th December 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this अंकेश जायसवाल/वाराणसी नगर निगम में हर मंगलवार की तरह इस बार भी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जन-समस्याएं सुनी। इसमें विभिन्न वार्डों से आए नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रार्थना पत्र के माध्यम से नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। जनसुनवाई के दौरान मुख्य रूप से सीवर, नाली, और चकरोट से जुड़ी समस्याओं को लेकर सबसे अधिक शिकायतें आईं। गौरतलब है कि 2017 बैच के तेजतर्रार आईएएस अधिकारी अक्षत वर्मा की गिनती स्वच्छ छवि और ईमानदार अधिकारियों में होती है। वर्मा ने सभी वार्ड अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं का जल्द समाधान करें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी वार्ड में बार-बार वही समस्या सामने आती है, तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान वार्ड नंबर 3, कुमारपुरा फुलवरिया क्षेत्र के नागरिकों ने सीवर लाइन बिछाने और सड़क की मरम्मत से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से उठाईं। कन्हैया मौर्य की दुकान से अमरेश वर्मा के घर तक सीवर लाइन बिछाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया था। 7 अगस्त 2024 को भी यह समस्या जनसुनवाई में उठाई गई थी, लेकिन अब तक समाधान नहीं हो पाया। समस्या का समाधान न होने के कारण स्थानीय निवासियों में गहरी नाराजगी देखने को मिली। पार्वती कनौजिया, सुशील शर्मा, अनिता वर्मा, प्रदीप कुमार, सचिन, रामजी, अरविंद कुमार और अन्य नागरिकों ने नगर निगम की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो सीवर लाइन बिछाई गई और न ही सड़क की स्थिति सुधरी। बता दें कि नगर निगम के सामने यह चुनौती है कि वह वार्ड 3 जैसी अन्य समस्याग्रस्त क्षेत्रों में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करे। फिलहाल, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा और जनमानस को राहत मिलेगी। Post Views: 16