उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: नजर उतारने के नाम पर महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन और मंगलसूत्र! 15th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / वाराणसी वाराणसी में नजर उतारने के नाम पर किन्नर और उसके तीन साथियों ने महिला के गले की चेन उड़ा दी। इस बात की जानकारी मिलते ही महिला के होश उड़ गये। महिला के देवर ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए शिवपुर थाने पर लिखित प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। परन्तु आरोप है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में टालमटोल कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, शिवपुर कोईरान चमाव निवासी राजू पटेल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बुधवार, (14 मई) को दोपहर करीब 2 बजे तीन आदमी और एक किन्नर उनके घर आए। उस वक्त उनकी मां और भाभी ही घर पर थीं। किन्नर ने उनकी भाभी का नज़र उतारने के नाम पर लाल मिर्च और चावल लेकर सिर के चारो ओर घुमाने लगा और पलक झपकते सोने की चेन और मंगलसूत्र को पार कर दिया। इसके बाद सभी दो बाइक पर चले गये। महिला को इस बात की जानकारी थोड़ी देर बाद हुई तो उसके होश उड़ गये। डर के मारे उसने ये बात किसी को नहीं बताई। शाम को जब उसका देवर राजू घर आया तो उसे इस बात की जानकारी दी गई। इसके बाद राजू शिवपुर थाने पर पहुंचकर लिखित प्रार्थनापत्र दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। Post Views: 7