उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: शादी समारोह में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट; पुलिस ने मामला दर्ज किया 12th December 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this विवाद के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने, जमकर हुई मारपीट! अंकेश जायसवाल / वाराणसी वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायती कुआं स्थित एक लॉन में सोमवार रात आयोजित शादी समारोह के दौरान लड़की पक्ष के रिश्तेदारों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अशोक पांडेय (55) अपने पुत्र बाबू पांडेय (24) के साथ लॉन के गेट पर खड़े होकर रिश्तेदारों से बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक मुन्नूलाल पांडेय, संतोष पांडेय, मनोज पांडेय, धीरज पांडेय और सोनू पांडेय ने मिलकर अशोक और बाबू से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची महिला मंगला देवी को भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा और उन्हें मारकर घायल कर दिया। शादी में मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर झगड़े को शांत कराया। घटना की सूचना पर लाट भैरव चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी और एसआई उमाशंकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मारपीट कर रहे कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले आया। पीड़ित पक्ष ने आदमपुर थाने में नामजद लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शादी समारोह के बीच हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति पर काबू पा लिया। फिलहाल, पुलिस मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई के लिए मामले की जांच कर रही है। Post Views: 89