Uncategorised

वाराणसी: महापौर और नगर आयुक्त ने किया सफाई और सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण

अंकेश जायसवाल/वाराणसी
वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुर्गाकुंड पोखरे, कुरुक्षेत्र तालाब, अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट सहित कई इलाकों में चल रहे सौंदर्यीकरण और सफाई कार्यों की समीक्षा की। महापौर और नगर आयुक्त ने दुर्गाकुंड तालाब में लगे बायोरिएक्टर, ग्लास फिल्टर और सेबर टैंक का अवलोकन किया। महापौर ने मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि सौंदर्यीकरण का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ स्थायी रूप से पूरा किया जाए, जिससे तालाब के पानी की शुद्धता बनी रहे। इसके बाद उन्होंने अस्सी क्षेत्र में स्थित कुरुक्षेत्र तालाब का निरीक्षण किया गया। महापौर ने तालाब की सफाई कराने और अवैध अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए।

ashok tiwari varanasi news

स्ट्रीट लाइट बंद मिलने पर जताई नाराजगी
नगर निगम की टीम ने अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक का निरीक्षण किया। कई घाटों पर कूड़ा पड़ा मिला, जिसे तुरंत साफ कराने के आदेश दिए गए। इसके अलावा, स्ट्रीट लाइट बंद मिलने पर उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। गंगा नदी में तैरते फूल-मालाओं की सफाई के लिए ट्रैश स्कीमर लगातार चलाने के भी आदेश दिए गए।

चौक और मैदागिन में स्थापित होंगे दो नए क्लॉक रूम
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चौक थाना और मैदागिन क्षेत्र में दो नए क्लॉक रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए। पहले से ही नगर निगम द्वारा चार क्लॉक रूम संचालित किए जा रहे हैं। महापौर और नगर आयुक्त द्वारा शेल्टर होम्स का भी निरीक्षण किया गया, जहां श्रद्धालुओं से भोजन और अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया गया। इस निरीक्षण अभियान में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सविता यादव, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, अधिशासी अभियंता अजय कुमार सक्सेना, कर्नल संदीप शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी शामिल रहे।