दिल्लीमुंबई शहरशहर और राज्य WhatsApp में ऐसे छिपाएं मेसेज, अब कोई भी नहीं देख पाएगा… 18th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: दुनिया के सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप WhatsApp में ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं। आपकी चैट को सिक्यॉर बनाने के लिए हाल ही में वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड के लिए फिंगरप्रिंट लॉक का फीचर दिया। वहीं आईफोन यूजर्स को Touch ID और Face ID लॉक की सुविधा मिलती है। हालांकि अभी भी एक फीचर ऐसा है जो वॉट्सऐप यूजर्स काफी मिस करते हैं। यह है सीक्रेट चैट का ऑप्शन। ऐसा ऑप्शन Telegram और Hike जैसे दूसरे ऐप्स में मिलता है, लेकिन वॉट्सऐप में नहीं। यहां हम आपको ऐसी एक ट्रिक बताने जा रहे हैं कि आप अपनी किसी भी वॉट्सऐप चैट को छिपा सकते हैं और जिसे कोई भी नहीं देख पाएगा।Android यूजर्स ऐसे छिपाएं वॉट्सऐप चैटसबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और देखें कि किस चैट को छिपाना हैउस चैट पर Long press (कुछ देर दबाकर रखें) करेंअब ऊपर दाईं तरफ आने वाले Archive बटन पर टैप करेंयह बटन आपको तीन डॉट के बाईं तरफ मिलेगाअब आपकी चैट Hide हो गई है। iPhone यूजर्स ऐसे छिपाएं वॉट्सऐप चैटसबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और देखें कि किस चैट को छिपाना हैचैट को राइट स्वाइप करें और Archive बटन पर टैप करें अब आपकी चैट Hide हो गई है, जो किसी और को नहीं दिखाई देगी Android यूजर्स छिपाई गई वॉट्सऐप चैट को ऐसे unhide करेंवॉट्सऐप ओपन करें और scroll करते हुए सबसे नीचे पहुंच जाएंयहां आपको Archived का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करेंअब जिस चैट को unhide करना पर उस पर दबा कर रखेंऊपर दिख रहे Unarchive बटन पर टैप करें। iPhone यूजर्स छिपाई गई वॉट्सऐप चैट को ऐसे unhide करेंसबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और चैट लिस्ट के टॉप में पहुंच जाएंअब चैट को नीचे खीचें। यहां आपको Archived Chats का ऑप्शन दिखेगाइस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दिख रही चैट को राइट स्वाइप कर देंअब आपकी चैट फिर से वॉट्सऐप की होम स्क्रीन पर दिखने लगेगी। Post Views: 211