दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य WhatsApp, Twitter, Youtube, Facebook: पाकिस्तान में सोशल मीडिया ऐप्स बैन! 16th April 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: पाकिस्तान में ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, वॉट्सऐप, टिकटॉक और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को बैन कर दिया गया है। इन सोशल मीडिया ऐप्स पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोक लगा दी गई है। शुक्रवार को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी।पाकिस्तान के मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने दिशा-निर्देश देते हुए इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को बैन कर दिया है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने PTA को दिशानिर्देश देते हुए इन ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया।खबरों के मुताबिक, एक पार्टी द्वारा हिंसा किए जाने के बाद कानून व्यवस्था को बनाए रखने के इरादे से किया गया है। पाकिस्तान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने में नाकामयाब रही पाकिस्तान सरकार ने अब लोगों की अभिव्यक्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कई ऐसे विडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें पाकिस्तानी पुलिस उपद्रवियों के सामने घुटने टेक दे रहे हैं। Post Views: 185