ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर मुंबई: होली स्नेह मिलन पर संगीत संध्या एवं कवि सम्मेलन 30th March 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: हिंदी की लोकप्रिय पत्रिका ‘सम्राट इंफार्मेशन’ की तरफ से मुंबई के माटुंगा स्थित मैसूर एसोसिएशन ऑडिटोरियम में होली स्नेह मिलन समारोह पर भव्य संगीत संध्या और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया। मंच सम्राट सुरेश मिश्र के सफल संचालन में निडर जौनपुरी (जौनपुर), डॉ. काव्या मिश्रा (मप्र),राना तबस्सुम (मुंबई), रोहित झन्नाट (इंदौर), डॉ. मृदुला तिवारी (ठाणे), योगेश मिश्र (प्रयागराज), कुसुम तिवारी (मुंबई) ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। इससे पूर्व पत्रिका के प्रमुख राजेंद्र पांडेय ने आगंतुक मेहमानों का पुष्पगुच्छ देकर नागरिक अभिनन्दन किया। इस अवसर पर कस्टम कमिश्नर विवेक पांडेय, जीवन बीमा निगम के राजेश जवळे, मनोज कुमार, परशुराम सेना महाराष्ट्र के अध्यक्ष राजेश मिश्र, हिंद सेवा परिषद के राजेश दुबे, भिवंडी के समाजसेवी राजेश पाण्डेय, राममिलन शर्मा, राजेश पाण्डेय समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रेम कुमार ने अपने गीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। Post Views: 121