दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हवेली सहित 6 संपत्तियां नीलाम, दिल्ली के वकील ने खरीदी प्रापर्टी… 10th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की पुश्तैनी हवेली समेत छह संपत्तियां मंगलवार को नीलाम हो गईं। दिल्ली के दो वकीलों ने ई-नीलामी के जरिए कोकण के रत्नागिरी इलाके में स्थित इन संपत्तियों को 22 लाख 79 हजार 600 रुपए में खरीदा गया है। स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट (सफेमा) के तहत इन संपत्तियों की नीलामी की गई। इस कानून के तहत भगोड़े अपराधियों और उनके परिवार की संपत्तियां नीलाम की जा सकतीं हैं। नीलाम हुई संपत्तियों में सर्वे नंबर 181 की एक 27 गुंठा की जमीन है जिस पर दो मंजिला बना हुआ है जिसमें दो घर 178 और 172 हैं। इस संपत्ति की बेस प्राइज 5 लाख 35 हजार रुपए रखी गई थी, लेकिन रत्नागिरी जिले के मुम्बाके गांव में स्थित दाऊद की यह पुस्तैनी हवेली 11 लाख 20 हजार रुपए में नीलाम हुई। अजय श्रीवास्तव ने यह बोली लगाई। खेड तालुका के मुम्बाके गांव में सर्वे नंबर 153 की 24.90 गुंठा जमीन भी श्रीवास्तव ने खरीदी। इसकी न्यूनतम कीमत 1लाख 89 हजार थी लेकिन इसकी आखिरी बोली 4 लाख 30 हजार रुपए लगी। इसके अलावा दिल्ली में रहने वाला सुप्रीमकोर्ट के वकील भूपेंद्र भारद्वाज ने चार संपत्तियां खरीदीं। सर्वे नंबर 150 (20 गुंठा) सर्वे 151 (27 गुंठा), सर्वे 152 (29.30 गुंठा) सर्वे नंबर 155 (18 गुंठा) की जमीनें नीलाम की गईं जिनके लिए न्यूनतम कीमत क्रमश 1.52 लाख, 2.05 लाख, 2.23 लाख और 1.38 लाख रुपए थी।इन चारों संपत्तियों को भारद्वाज ने 7 लाख 18 हजार रुपए में खरीदा। कुल सात संपत्तियों की नीलामी की जानी थी लेकिन सर्वें नंबर 81 की 30 गुंठा जमीन की नीलामी मार्किंग के विवाद को लेकर रोक दी गई। खेड गांव के लोटे में स्थित इस जमीन पर पेट्रोल पंप का ढांचा बना हुआ है और इसकी न्यूनतम कीमत 61 लाख 48 हजार रुपए रखी गई थी। कोरोनों संक्रमण के चलते नीलामी वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए की गई। इसके पहले होटल रौनक अफरोज समेत दाऊद की मुंबई में स्थित तीन संपत्तियां नीलाम की जा चुकी है। नहीं बिकी इकबाल मिर्ची की संपत्तिदाऊद इब्राहिम के करीबी रहे इकबाल मिर्ची के दो फ्लैट नीलाम नहीं हो सके। सांताक्रूज इलाके के जुहूतारा रोड पर मित्रों अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर 501/502 नीलाम होना था लेकिन कीमत ज्यादा होने के चलते कोई खरीदार इसके लिए आगे नहीं आया। पिछले साल नवंबर महीने में भी इस संपत्ति को नीलाम करने की कोशिश कामयाब नहीं हुई थी। Post Views: 181