चुनावी हलचलठाणेदिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति

अठावले बोले : राहुल गांधी ने अच्छी जीत हासिल की..


मुंबई / ठाणे , पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तीन हिंदीभाषी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की है। कांग्रेस की जीत की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को संकेत दिए कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक परिपक्व नेता बन गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की चुनावी हार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ लेना देना नहीं है। अठावले की पार्टी आरपीआई (ए) राजग का घटक है। जबकि वह भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हैं। उन्होंने ठाणे जिले के कल्याण में पत्रकारों से कहा, राहुल ने तीन राज्यों में अच्छी जीत हासिल की है। उन्होंने कहा, चुनावों में हार भाजपा की हुई है न कि नरेंद्र मोदी की।

एक सवाल के जवाब में आठवले ने कहा, शिवसेना को भाजपा के साथ अपना गठबंधन बनाए रखना चाहिए। यदि यह गठबंधन जारी नहीं रहा तो शिवसेना का नुकसान होगा। उन्होंने कहा, मैं शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के सपनों को पूरा करने की अपील करता हूं। सेना को अकेले चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह नहीं सोचना चाहिए कि केवल राफेल सौदे को उठाकर वह 2019 का चुनाव जीत लेगी।