दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़ अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा- और प्रगाढ़ होंगे भारत-अमेरिका के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र के रिश्ते 20th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हफ्ते भर के दौरे पर आज देर रात अमेरिका रवाना होंगे। प्रधानमंत्री वहां 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित करेंगे और उसी दिन भारत लौट आएंगे। वह अपने आठ दिवसीय दौरे पर हाउडी मोदी समेत कई प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम ने आज उड़ान भरने से पहले ट्वीट कर इन कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका दौरे पर उनके कई उच्चस्तरीय कार्यक्रमों से भारत और अमेरिका के बीच के रिश्ते और प्रगाढ़ तो होंगे ही, भारत के लिए वहां कई महत्वपूर्ण अवसरों के दरवाजे भी खुलेंगे।प्रधानमंत्री ने बताया कि वह वहां कई महत्वपूर्ण बहुपक्षीय आयोजनों में शामिल होंगे और वहां बसे भारतीय समुदाय के साथ-साथ बिजनस लीडर्स से मुलाकात भी करेंगे। मोदी ने कहा कि उनके अमेरिकी दौरे का आगाज ह्यूस्टन में कई तरह के कार्यक्रमों के साथ होगा। वहां वह एनर्जी सेक्टर के टॉप सीईओज, वहां बसे भारतीयों के विभिन्न समूहों और शीर्ष स्तर के अमेरिकी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने ट्वीट में लिखा- ऊर्जावान शहर ह्यूस्टन में कार्यक्रमों से हमारे संबंधों को और ज्यादा ऊर्जा मिलेगी।पीएम ने बताया कि ह्यूस्टन में 22 सितंबर को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:15 बजे एक बड़ा सामुदायिक कार्यक्रम होगा। हमें गौरव है कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपनी मौजूदगी से इस कार्यक्रम की शान बढ़ाएंगे। उन्होंने #HowdyModi के साथ लिखा- यह कार्यक्रम भारत-अमेरिका रिश्तों में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। और प्रगाढ़ होंगे भारत-अमेरिका के रिश्ते: पीएम प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे साझे मूल्य, परस्पर हित और आपसी ताकत के कारण दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच स्वाभाविक साझेदारी की मजबूत नींव पड़ती है। उन्होंने बताया कि न्यू यॉर्क स्थित यूएन हेडक्वॉर्टर में वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के वक्त से ही इसके विभिन्न कार्यक्रमों एवं पहलों में सक्रिया भागीदारी निभाता रहा है। उन्होंने लिखा, ‘इससे मल्टिलैटरलिज्म के प्रति हमारा संकल्प झलकता है। यूएन जनरल असेंबली को मेरा संबोधन 27 सितंबर को होगा।यूएन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे पीएममोदी ने बताया कि वह यूएन में आयोजित हो रही क्लाइमेट ऐक्शन समिट और यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के समारोह के साथ-साथ ब्लूमबर्ग बिजनस फोरम के उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगे। पीएम के मुताबिक, इन आयोजनों में उनकी मौजूदगी से भारत को एक शांतिपूर्ण एवं समृद्ध विश्व के निर्माण में अपने प्रयासों के बखान का अवसर मिलेगा।गांधी जयंती पर बेहद अहम कार्यक्रमइस वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है। पीएम ने बताया कि भारत इस अवसर पर यूएन में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसमें दुनियाभर के नेता गांधीजी के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे। पीएम ने कहा कि अमेरिका दौरे से उन्हें दुनिया के कई प्रमुख नेताओं के साथ मुलाकात का सुनहरा अवसर मिलेगा। मोदी ने बताया, भारत प्रशांत महासागर के महाद्वीपीय राष्ट्रों और CARICOM ग्रुप के नेताओं के साथ मुलाकातों का कार्यक्रम आयोजित करेगा। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में उन्हें ग्लोबल गोलकीपर्स गोल्स अवॉर्ड 2019 पुरस्कार से नवाजे जाने के लिए मेलिंडा और गेट्स फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा- ‘भारत ने स्वच्छ भारत के गांधीजी के सपने को पूरा करने के लिए पिछले पांच वर्षों में साफ-सफाई की व्यस्था सुधारने की दिशा में कई प्रयास किए। My upcoming USA visit would include various high-level programmes that would further cement India’s ties with USA, important multilateral events and interactions with the Indian community as well as business leaders. Here are the details. https://t.co/0eij3M85qr— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2019 Post Views: 220