देश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़ अमेरिका ने विकसित किया घर पर ही कोरोना वायरस की जांच करने वाला टेस्ट किट 25th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this अमेरिका: जरा-सी सावधानी हटी और आप हो गए कोरोना वायरस से संक्रमित! जी हां, इन दिनों कोरोना वायरस से बचने का एक ही तरीका है। सावधान रहना। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना है। कोरोना वायरस से निपटने में एक प्रमुख कदम के तहत अमेरिका खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने घर पर कोविड-19 की जांच करने में सक्षम पहले किट को मंजूरी दे दी है, जिससे कोरोना वायरस की जांच हर घर तक पहुंचने की उम्मीद है। अमेरिकी कंपनी ‘लैब कॉर्प’ ने ऐसे पहले घरेलू टेस्ट किट को विकसित किया है। अमेरिका में इस जांच की कीमत 119 डॉलर रखी गयी है। इस कंपनी का पूरे देश में चिकित्सा प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क है। एफडीए के आयुक्त स्टीफन एम हैन ने व्हाइट हाउस में एक समाचार सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, यह एक ऐसी जांच है जहाँ डॉक्टर की देखरेख में कुछ खास परिस्थितियों में, मरीज को टेस्ट किट भेजा जा सकता है और रोगी स्वयं इसमें अपना नमूना दे सकता है और फिर उसे वापस भेज सकता है और उस के बाद उसकी रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है। यह सब एक लाइसेंसधारी चिकित्सक के मार्गदर्शन में होगा। Post Views: 183