ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

उपनगर पत्रकार एसोसिएशन का लिट्टी-चोखा व स्नेह मिलन समारोह

नेटवर्क महानगर/मुंबई
कहते हैं कि पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग समाज के सजग प्रहरी होते हैं। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते इनका दायित्व भी बनता है कि वह समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें और जब मुंबई की व्यस्त लाइफ में भी समस्त मीडियाकर्मी एकजुट होकर लिट्टी-चोखा खाने पहुंचे तो इससे बेहतर भला क्या हो सकता है! ये यादगार मौका था शुक्रवार (२४ जनवरी) की शाम कुर्ला के ‘बालासाहेब ठाकरे समाज केंद्र’ में ‘उपनगर पत्रकार एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित लिट्टी-चोखा व स्नेह मिलन समारोह का। पत्रकारिता के उद्देश्यों को मद्देनजर रखते हुए सामाजिक कार्यों को भी महत्व देना पत्रकारों का कर्तव्य है, जिसे ध्यान में रखते हुए इस मौके पर दूर-दूर रहने वाले पत्रकार मित्र मिलकर एक-दूसरे का कुशल-क्षेम पूछ लेते हैं।
इस कार्यक्रम में पत्रकार के अलावा पुलिस प्रशासन के मुख्य अधिकारी, रेलवे के मुख्य अधिकारी, कई नामचीन राजनेता, महानगरपालिका और चिकित्सा अधिकारी व कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भाग लेकर लिट्टी-चोखा का भरपूर लुत्फ उठाया। खासकर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया के सैकड़ों वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

संस्था पिछले 11 वर्षों से कर रही है ऐसे ही शानदार आयोजन!
‘उपनगर पत्रकार एसोसिएशन’ के अध्यक्ष मनोज कुलकर्णी ने बताया कि संस्था की ओर से पिछले 11 वर्षों से लगातार इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के व्यस्त जीवन में खासकर मुंबई में सभी पत्रकारों का एक-दूसरे से मिलना बेहद मुश्किल होता है। इसी बहाने हम सब एकजुट होकर एक-दूसरे का हालचाल ले लेते हैं, जो कि मन को काफी अच्छा लगता है।