उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य ऑडियो और वीडियो के बाद अब गैंगेस्टर विकास दुबे का व्हाट्सएप चैट वायरल, MLA से माँगा था 20 लाख! 25th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this विकास दुबे के साथ गुड्डन (फाइल फोटो) कानपुर/मुंबई: विकास दुबे के कई ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद अब एक व्हाट्सएप चैट भी वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि इस चैट से खुलासा हुआ है कि गैंगेस्टर विकास दुबे एक विधायक के संपर्क में था।कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद फरारी के समय विधायक से 20 लाख रुपए मांगे थे। इसके साथ ही काला-कोट पैंट का इंतजाम करने को कहा था। बताया जा रहा है कि विकास वकील की ड्रेस में कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बना रहा था। ‘नेटवर्क महानगर’ वायरल हुए इस व्हाट्सएप चैट की पुस्टि नहीं करता वायरल चैट में विकास ने अपने एक नजदीकी को व्हाट्सएप पर कहा था कि बस तुम हाजी के पास चले जाओ वो सब मैनेज कर देगा। इसके बाद विधायक का मोबाइल नंबर भी व्हाट्सएप पर भेजा। इसके बाद चैटिंग में ही विकास के नजदीकी ने कहा कि विधायक जी फोन नहीं उठा रहे हैं। आईसीयू से आए हैं परसो उनकी तबियत खराब है। घर बैठे मदद करने की बात पर सिर्फ वकील की ड्रेस काला कोट-पैंट का इंतजाम करने की बात कही। ग्वालियर या बनारस कहां भेजना है सब इंतजाम हो जाएगा। विकास का सपा विधायक कनेक्शन सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस बिंदु पर भी जांच शुरू कर दी है। व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट को जांच में शामिल किया गया है। इसके साथ ही स्क्रीन शॉट की सत्यता की भी जांच की जा रही है। महाकाल मंदिर में पकड़े जाने से पहले वकील की ड्रेस में कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बना रहा था विकास दुबे शुक्रवार रात ऑडियो भी वायरलविकास दुबे के नाम पर एक और ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें दो लोगों की बातचीत हो रही है। आखिरी में विकास दुबे कहता है कि यह मान लिया जाए कि वह ही पंडित है। ऑडियो में कई बिन्दुओं पर बात हुई है मगर सबसे ज्यादा जेल में बंद गुड्डन के बारे में पूछा गया है। ऑडियो में कथित विकास ने कहा कि परेशान न हो, सरेंडर से लेकर पकड़े जाने तक का सबकुछ तय हो गया है। उसने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं आनी है अब। उसके बाद भी कथित विकास यही कह रहा है कि गुड्डन का नम्बर किसी तरह से खोजो। उल्लेखनीय है कि गुड्डन को मुंबई एटीएस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लाया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। ऑडियो में दो लोगों की बातचीत में शुरुआत ही गु्ड्डन से हो रही है। जिसमें जिसे विकास बताया जा रहा है वह कहता है कि गुड्डन का फोन स्विच ऑफ जा रहा है। उसका नम्बर चाहिए। दूसरी तरफ फोन पर व्यक्ति ने भी यही जानकारी दी कि उसकी गुड्डन से कोई बात नहीं हुई है। उसके बाद विकास ने युवक को जानकारी दी है कि वह ग्वालियर में है और सुरक्षित है। दूसरी तरफ फोन पर मौजूद व्यक्ति ने उसे सभी प्रकार की मदद मिलने का आश्वासन दिया है। फेसबुक ग्रुप को लेकर था परेशानकथित विकास और दूसरे व्यक्ति के बीच एक फेसबुक ग्रुप को लेकर बात हुई है। जिसमें गुड्डन एडमिन है। यह फेसबुक आईडी सोशल मीडिया पर प्रयोग की जा रही है ऐसा कथित विकास ने कहा है। अब यह किसी प्रकार का कोड है या फिर किसी ऐसे ग्रुप के बारे में बात हो रही है जिसमें सूचनाएं ज्यादा हैं। एसओ विनय तिवारी गुड्डन के हाथ में थाकथित विकास पूरे कॉल में गुड्डन को पूछ रहा है। साथ ही कह रहा है कि बचने के लिए व्हाट्सएप कॉल कर रहा है। इसके अलावा जेल गए निलंबित चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी के लिए कहा है कि वह गुड्डन के हाथ का था। सारा सिस्टम उसी ने संभाल रखा था। Post Views: 169