ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर कल 6 घंटे बंद रहेगा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नहीं उड़ेगा कोई विमान, ये है वजह? 16th October 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट से मंगलवार को यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है। मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट 17 अक्टूबर को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा। इन छह घंटों के दौरान मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोई भी उड़ान संचालित नहीं होगी। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दोनों रनवे कल (17 अक्टूबर) को छह घंटे के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके तहत सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कोई विमान न तो उड़ान भरेगी और न ही लैंड करेगी। अधिकारिक बयान के मुताबिक, रखरखाव के काम के लिए मुंबई एयरपोर्ट के दोनों रनवे मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। बयान में कहा गया है, मेंटेनेंस के लिए मुंबई एयरपोर्ट का दोनों रनवे- RWY 14/32 और RWY 09/27 को 17 अक्टूबर को छह घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। इसके चलते करीब 250 उड़ानें प्रभावित होंगी। बता दें कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हर दिन 800 से अधिक उड़ानों का परिचालन होता है। यहां से प्रतिदिन हजारों लोग देश-विदेश की यात्रा करते है। हर साल मॉनसून के बाद रनवे मेंटेनेंस का काम किया जाता है। जिससे विमानों के परिचालन में कोई समस्या न हो। Post Views: 121