राजनीतिशहर और राज्य कांग्रेस के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- शिवराज मोदी-शाह के पैर धोकर भी पिएं तो कोई आपत्ति नहीं 13th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this भोपाल, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के फैसले के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की पूजा करने संबंधी बयान के बाद अब राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘मोदी-शाह की पूजा तो क्या उनके पैर धोकर पानी भी पियो तो भी हमें कोई आपत्ति नहीं है।’ पटवारी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘शिवराज जी, आप बीजेपी में अपनी साख खत्म होने के डर से उसे बचाने के लिए मोदी-शाह की पूजा तो क्या उनके पैर धोके पानी पियो तो भी हमें कत्तई आपत्ति नहीं। मगर देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी, बार-बार टिप्पणी आपके मानसिक दिवालियापन को दर्शा रही है।’ पटवारी ने लगाया चापलूसी का आरोप पटवारी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘एमपी की सत्ता से बेदखल होने के बाद बीजेपी में अपना अस्तित्व बचाने के लिए मोदी-शाह की चापलूसी में मशगूल शिवराज जी मध्य प्रदेश की मर्यादा का ख्याल रखें। आप 13 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। एमपी की जनता को पहले एहसास था कि मुख्यमंत्री चुना, लेकिन क्या पता था कि चापलूस चुना।’ क्या कहा था पूर्व CM शिवराज ने गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के फैसले को शिवराज सिंह चौहान ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की गलती को सुधारने वाला कदम बताया था। साथ ही उन्होंने कहा, ‘पहले तो मैं मोदी और अमित शाह को अपना नेता मानता था और श्रद्धा की द्दष्टि से देखता था। मगर इस कदम के कारण अब मैं उनकी पूजा करता हूं।’ मप्र की सत्ता से बेदखल होने के बाद BJP में अपना "अस्तित्व" बचाने के लिए मोदी-शाह की चापलूसी में मशगूल @ChouhanShivraj जी मप्र की मर्यादा का ख्याल रखें..।– आप 13 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, मप्र की जनता को पहले एहसास था कि मुख्यमंत्री चुना लेकिन क्या पता था कि चापलूस चुना..।— Jitu Patwari (@jitupatwari) August 13, 2019 Post Views: 200