ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य कांग्रेस नेता हर्षवर्धन BJP में होंगे शामिल 5th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, एनसीपी पर इंदापुर विधानसभा सीट कांग्रेस को देने का वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता हर्षवर्धन पाटील ने संकेत दिए कि वह आगामी कुछ दिनों में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस सीट से वर्तमान में राकांपा के दत्ता भरणे विधायक हैं। पाटील ने कहा कि गत लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की मौजूदगी में यह निर्णय हुआ था कि राज्य विधानसभा चुनाव में राकांपा यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ेगी और इस कारण हम सभी ने राकांपा उम्मीदवार सुप्रिया सुले के लिए काम किया तथा उन्हें 71 हजार मतों की बढ़त दिलाई। पाटील ने बीजेपी में जाने के संकेत देते हुए इंदापुर के लोगों से संबंधित मुद्दों के समाधान में मदद के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सराहना की। राज्य के पूर्व सहकारिता मंत्री ने जब अपने समर्थकों से उनकी चाहत के बारे में पूछा तो वे ‘बीजेपी, बीजेपी, मोदी, मोदी’ चिल्लाने लगे। पाटील ने कहा कि वह अपने सभी समर्थकों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और निर्वाचन क्षेत्र के लोगों, उनकी आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि देश में किस तरह की हवा चल रही है, इसलिए आगामी दिनों में भविष्य की रूपरेखा को लेकर निर्णय करेंगे। Post Views: 188